AePDS MP 2024 – मध्य प्रदेश राशन कार्ड विवरण देखें (Epos MP)

AePDS MP – आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Aadhar Enabled Public Distribution System) मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश राज्य के निवासियों को राशनकार्ड से संबंधित सभी सेवाएँ एवं सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करना हैं. जिससे इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश के नागरिक अपने घर बैठे ही अपनी राशनकार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सके. जैसे – राशन कार्ड डिटेल, स्टॉक रजिस्टर, आवंटन विवरण, लाभार्थी का सत्यापन, डिस्ट्रीब्यूशन स्टेटस, विस्तृत लेनदेन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राशन कार्ड ट्रांसफर, एफपीएस स्टेटस.

AePDS MP (Madhya Pradesh) Portal क्या हैं?

AePDS MP मध्य प्रदेश राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया गया एक वेब पोर्टल हैं. इस पोर्टल पर मध्य प्रदेश राज्य के राशनकार्ड से संबंधित सभी विवरण उपलब्ध हैं. AePDS MP Portal के माध्यम से आप घर बैठे ही अपने राशनकार्ड से संबंधित सभी विवरण Status, Ration Card, Sale Register, Stock, Allotment, Challan, Date Wise Transaction, RC Details etc. को ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस AePDS (आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के द्वारा पोर्टेबिलिटी सिस्टम को आसानी से लागू किया जा सकता हैं. यानी आप इस सिस्टम से अपने जिले के किसी भी मनपसन्द सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं.

EPDS MP क्या हैं?

EPDS (Electronic Public Distribution System) इलेक्ट्रॉनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली यह मध्य प्रदेश राज्य सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किया गया एक वेबसाइट हैं. इस वेबसाइट पर मध्य प्रदेश राज्य के राशनकार्ड से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं. जैसे – EPDS MP RC Details, Status, Ration Card, Sale Register, Stock, Allotment, Challan, Date Wise Transaction, RC Details etc.

AePDS MP Portal संक्षिप्त विवरण

Department Name Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department Government of Madhya Pradesh
Portal Name AePDS MP
System Name Aadhaar Enabled Public Distribution System
Link Status Working
AEPDS Bihar Services Ration Card, Status, Allotment, Sale Register, Stock, Challan, Date Wise Transaction
AePDS Bihar Portal Link epos.mp.gov.in
Helpline Number 1800-3456-194 & 1967

Epos MP (Madhya Pradesh) क्या हैं?

Epos (Electronic Point of Sale) एक मशीन हैं. जिसे मध्य प्रदेश राज्य में राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए इस मशीन को राज्य के सभी सरकारी राशन वितरण केंद्र पर लगाया गया हैं. इससे डीलर और लाभुक को बहुत सी सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं.

अब ईपीओएस मशीन के माध्यम से राशन का वितरण होता हैं. इस मशीन से कार्डधारक का अंगूठा का मिलान करके ही राशन दिया जाता हैं. इस आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ईपीओएस मशीन का उपयोग राशन की कालाबाजारी को रोकने के लिए किया गया हैं.

राशन दुकान से राशन लेने के लिए कार्डधारक को ईपीओएस मशीन से अपने आधार कार्ड को लिंक करना पड़ता हैं. फिर EPOS Machine पर अपने अंगूठे को लगाकर राशन ले सकते हैं. जैसे ही राशन की आपूर्ति मशीन द्वारा होती हैं. इसकी सुचना मुख्यालय को चली जाती हैं.

Epos mp gov in पर उपलब्ध सुविधाएँ

  • राशन कार्ड डिटेल (Ration Card Details)
  • राशन कार्ड ट्रांसफर (Ration Card Transfer)
  • एफपीएस स्टेटस (FPS Status)
  • स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
  • आवंटन विवरण (Allotment Details)
  • लाभार्थी का सत्यापन (Member’s Verification)
  • डिस्ट्रीब्यूशन स्टेटस (Distribution status)
  • विस्तृत लेनदेन (Detail Transaction)
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)

मध्य प्रदेश राशनकार्ड विवरण (RC Details) चेक करें

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड विवरण (RC Details) को कैसे चेक करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

Step 01 – मध्य प्रदेश राशनकार्ड विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “RC Details” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

AePDS MP

Step 03 – अब यहाँ पर आप जिस महीने का Ration Card Details देखना चाहते हैं. उस महीनें और वर्ष को सेलेक्ट करें.

AePDS Madhya Pradesh

Step 04 – RC No वाले बॉक्स में अपने राशनकार्ड नम्बर को दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें. आपके सामने राशनकार्ड का विवरण ओपन हो जाता हैं.

AePDS MP RC Details

स्टॉक रजिस्टर विवरण कैसे चेक करें?

Step 01 – स्टॉक रजिस्टर (Stock Register) विवरण चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “Stock Register” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

Step 03 – अब यहाँ पर आप जिस महीने का Stock Register देखना चाहते हैं. उस महीनें और वर्ष को सेलेक्ट करें.

Stock Register Details

Step 04 – FPS वाले बॉक्स में अपने राशनकार्ड वितरण केंद्र का FPS नम्बर को दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें.

Stock

Step 05 – अब आपके सामने राशनकार्ड वितरण केंद्र पर उपलब्ध सभी राशन का विवरण दिखाई देता हैं.

स्टॉक रजिस्टर विवरण

Detail Transaction को ऑनलाइन चेक करें?

Step 01 – Detail Transaction को ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “Detailed Transaction” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

Detail Transaction

Step 03 – अब आपको वह तारीख (Date) सेलेक्ट करना हैं. जिस तारीख का आप Transaction विवरण देखना चाहते हैं.

Detail Transaction MP

Step 04 – आपके सामने मध्य प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप जिस जिले के विवरण को देखना चाहते हैं. उस जिले को सेलेक्ट करें.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड विवरण

Step 05 – अब आपने जो जिला सेलेक्ट किया हैं. उस जिले में आने वाले सभी तहसील की लिस्ट दिखाई देती हैं. यहाँ पर अपने तहसील का चुनाव करके उसे सेलेक्ट करें.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड विवरण ऑनलाइन

Step 06 – जिस तहसील का आपने चुनाव किया हैं. उस तहसील के सभी डीलर का विवरण उनके FPS नम्बर के साथ दिखाई देता हैं.

तहसील के सभी डीलर का विवरण

Step 07 – अब अपने डीलर के FPS नम्बर पर क्लिक करें.

डीलर के FPS नम्बर

Step 08 – विस्तृत लेनदेन का विवरण आपके सामने ओपन हो जाता हैं. आप अपने RC No को लिस्ट में से ढूंढकर सभी विवरण को चेक कर सकते हैं.

विस्तृत लेनदेन का विवरण
FPS Status ऑनलाइन चेक कैसे करें

Step 01 – FPS Status चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “FPS Status” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

FPS Status

Step 03 – अब यहाँ पर आपको अपना FPS Id को दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करना हैं. आपके सामने FPS Status का विवरण ओपन हो जाता हैं.

FPS Id

Distribution status ऑनलाइन चेक कैसे करें

Step 01 – Distribution status चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “% Distribution Status” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

Distribution status

Step 03 – अब आपके सामने जिला वाइज “% Distribution Status विवरण दिखाई देता हैं.

Distribution Status

FPS TRANSACTION ऑनलाइन चेक कैसे करें

Step 01 – FPS TRANSACTION चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “FPS TRANSACTION” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

FPS TRANSACTION

Step 03 – अब यहाँ पर आपको अपना FPS Id को दर्ज करके submit बटन पर क्लिक करना हैं. आपके सामने FPS TRANSACTION का विवरण ओपन हो जाता हैं.

FPS Id

PMGKAY डिटेल कैसे चेक करें?

Step 01 – PMGKAY चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मध्य प्रदेश सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://epos.mp.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “PMGKAY” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

PMGKAY

Step 03 – अब यहाँ पर आप जिस महीने का PMGKAY Details देखना चाहते हैं. उस महीनें और वर्ष को सेलेक्ट करके “Submit” बटन को क्लिक करें.

PMGKAY Details

Step 04 – अब आपके सामने मध्य प्रदेश राज्य के सभी जिले का PMGKAY Details ओपन हो जाता हैं.

PMGKAY Details

Step 05 – आप जिस जिले का PMGKAY Details देखना चाहते हैं. उस जिले के नाम को सेलेक्ट करके PMGKAY Details रिपोर्ट को देख सकते हैं.

PMGKAY Details

AePDS MP Helpline

Toll-free number:- 1800-3456-194
Helpline number:- 1967

AePDS MP (FAQ)

प्रश्न 01 – AePDS पोर्टेबिलिटी सिस्टम क्या हैं?

आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत पोर्टेबिलिटी सिस्टम के द्वारा अपने जिले के किसी भी मनपसन्द सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं.

प्रश्न 03 – AePDS फुल फॉर्म क्या होता हैं?

AePDS – Aadhar Enabled Public Distribution System

Related Posts
बिहार राशन कार्ड लिस्ट EPDS Bihar 2024
राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट देखें महाराष्ट्र नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
दिल्ली नई राशन कार्ड लिस्ट देखें पंजाब नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 EPDS Haryana 2024
AePDS Maharashtra 2024 AePDS Haryana 2024
AePDS MP 2024 AePDS Punjab 2024

Leave a comment