Ration Card Punjab Online Check | पंजाब नई राशन कार्ड लिस्ट देखें 2024

Ration Card Punjab – पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड 2024 की नई सूची को ऑनलाइन जारी कर दिया हैं. आप अब घर बैठे ही ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन राशनकार्ड सूची में अपने राशनकार्ड को चेक कर सकते हैं. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट दी गई हैं.

राशनकार्ड पंजाब क्या हैं?

राशनकार्ड निर्धन गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता हैं. राशनकार्ड को एक सरकारी कानूनी दस्तावेज़ के रूप में भी माना जाता हैं. राशनकार्ड के माध्यम से पंजाब सरकार अपने राज्य के नागरिकों को कम और सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती हैं.

पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी राशन की दुकानों से राशन सामग्री लेने के लिए पंजाब राज्य के नागरिकों के पास पंजाब राज्य का राशनकार्ड होना चाहिए.

राशनकार्ड किसी परिवार के उसके आकार पर आधारित होता हैं. परिवार के मुखिया के नाम से राशनकार्ड जारी किया जाता हैं. बाकी परिवार के सदस्यों के नाम को राशनकार्ड में यूनिट के रूप में जोड़ा जाता हैं. क्योंकि परिवार में कितने सदस्य हैं उसी के आधार पर राशन का लाभ मिलता हैं.

Ration Card Punjab Online Check

Step 01 – पंजाब के नई राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://epos.punjab.gov.in/index.jsp पर जाना होगा.

Step 02 – आपको होम पेज पर Reports सेक्शन में “Month Abstract” का आप्शन दिखाई देगा उसे सेलेक्ट करें.

Ration Card Punjab


Step 03 – अब आपके सामने पंजाब के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से अपने जिले को सेलेक्ट करें.

Ration Card Punjab Online Check

Step 04 – आपने जो जिला सेलेक्ट किया हैं. उस जिले में आनेवाली सभी INSPECTOR की लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से अपना INSPECTOR के नाम को सेलेक्ट करें.

Smart Ration Card Punjab

Step 05 – आपने जो INSPECTOR को सेलेक्ट किया हैं. उस INSPECTOR के अंतर्गत आनेवाली सभी राशन की दुकान की लिस्ट दिखाई देती हैं. यहाँ पर आपको अपने राशन दुकान की FPS ID को सेलेक्ट करना हैं.

Ration Card Punjab Download

Step 06 – अब आपके सामने जो आपने राशन दुकान के FPS ID को सेलेक्ट किया हैं. उस दुकान के अंतर्गत आनेवाली सभी राशनकार्ड धारक के नाम की लिस्ट दिखाई देती हैं. आप इनमे से अपने नाम को चेक कर सकते हैं.

पंजाब नई राशन कार्ड लिस्ट देखें

Ration Card Punjab Online Check By Aadhaar Number

Step 01 – पंजाब के नई राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://ercms.punjab.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – आप मेनू में RATION CARD के विकल्प को सेलेक्ट करके “Know Your Ration Card” पर क्लिक करें.

Ration Card Punjab Online Check By Aadhaar Number

Step 03 – अब कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके Verify बटन पर क्लिक करें.

कैप्चा कोड

Step 04 – अब अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नम्बर को दर्ज करें. फिर Report Name को सेलेक्ट करके “View Report” को क्लिक करें.

आधार कार्ड नम्बर

Step 05 – आप जैसे ही “View Report” को क्लिक करते हैं. आपके सामने जो आधार कार्ड नम्बर आपने दर्ज किया था. उस आधार कार्ड से संबंधित राशनकार्ड का विवरण ओपन हो जाता हैं.

Ration Card Punjab Online Check By RC Number

Step 01 – पंजाब के नई राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए पंजाब सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://ercms.punjab.gov.in/ पर जाना होगा.

Step 02 – आप मेनू में RATION CARD के विकल्प को सेलेक्ट करके “Ration Card Search with RC Number” पर क्लिक करें.

Ration Card Punjab Online Check By Aadhaar Number

Step 03 – अब कैप्चा कोड को सही से दर्ज करके Verify बटन पर क्लिक करें.

कैप्चा कोड

Step 04 – राशन कार्ड नम्बर को भरकर “View Report” को क्लिक करें.

View Report

Step 05 – आप जैसे ही “View Report” को क्लिक करते हैं. राशनकार्ड का विवरण ओपन हो जाता हैं.

You May Also Like
बिहार राशन कार्ड लिस्ट EPDS Bihar 2024
राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट देखें महाराष्ट्र नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
दिल्ली नई राशन कार्ड लिस्ट देखें पंजाब नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 EPDS Haryana 2024
AePDS Maharashtra 2024 AePDS Haryana 2024
AePDS MP 2024 AePDS Punjab 2024

Leave a comment