Ration Card Maharashtra Online Check | महाराष्ट्र नई राशन कार्ड लिस्ट देखें 2024

Ration Card Maharashtra – महाराष्ट्र राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने महाराष्ट्र राशनकार्ड 2024 की नई लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया हैं. आप अपने घर बैठे ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन राशनकार्ड सूची में अपने राशनकार्ड को चेक कर सकते हैं. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन नई राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखते हैं. उसकी पूरी प्रक्रिया दी गई हैं.

राशनकार्ड महाराष्ट्र क्या हैं?

राशनकार्ड निर्धन गरीब और मध्यम परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करता हैं. राशनकार्ड को एक सरकारी कानूनी दस्तावेज़ के रूप में भी माना जाता हैं. राशनकार्ड के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार अपने राज्य के नागरिकों को कम और सस्ते मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती हैं.

महाराष्ट्र राज्य सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी राशन की दुकानों से राशन सामग्री लेने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों के पास महाराष्ट्र राज्य का राशनकार्ड होना चाहिए.

राशनकार्ड किसी परिवार के उसके आकार पर आधारित होता हैं. परिवार के मुखिया के नाम से राशनकार्ड जारी किया जाता हैं. बाकी परिवार के सदस्यों के नाम को राशनकार्ड में यूनिट के रूप में जोड़ा जाता हैं. क्योंकि परिवार में कितने सदस्य हैं उसी के आधार पर राशन का लाभ मिलता हैं.

महाराष्ट्र राशनकार्ड के प्रकार

महाराष्ट्र राज्य में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा जारी किए जाने वाले राशनकार्ड के प्रकार हैं.

  • एपीएल राशनकार्ड (APL – Above Poverty Line)
  • बीपीएल राशनकार्ड (BPL – Below Poverty Line)
  • अन्त्योदय राशनकार्ड (AAY- Antyodaya Anna Yojana)
  • अन्नपूर्णा राशनकार्ड (Annapurna Scheme)
  • NPH

Ration Card Maharashtra Online Check

Step 01 – महाराष्ट्र के नई राशनकार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए महाराष्ट्र सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के ऑफिसियल पोर्टल https://rcms.mahafood.gov.in/indexv.aspx पर जाना होगा.

Step 02 – वेबसाइट को ओपन करने के लिए आपको कैप्चा कोड को सही से भरकर “Verify” बटन को क्लिक करना हैं.

Ration Card Maharashtra

Step 03 – अब आपको यहाँ पर अपना जिला, DFSO, Scheme को सेलेक्ट करके “View Report” पर क्लिक करना हैं.

Ration Card Maharashtra Online Check

Step 04 – आपने जो जिला सेलेक्ट किया हैं. उस जिले में आने वाली सभी DFSO के नाम की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इनमे से अपना DFSO नाम को सेलेक्ट करें.

RC Details Ration Card Maharashtra

Step 05 – अब आपने जो DFSO को सेलेक्ट किया था. उस DFSO के अंतर्गत आने वाली सभी TFSO नाम की लिस्ट दिखाई देता हैं. इनमे से अपना TFSO के नाम को सेलेक्ट करें.

Online Ration Card Maharashtra

Step 06 – अब आपके सामने जो आपने TFSO को सेलेक्ट किया था. उस TFSO के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी राशन की दुकान की लिस्ट दिखाई देती हैं. इनमे से अपना राशन की दुकान को सेलेक्ट करें.

महाराष्ट्र नई राशन कार्ड लिस्ट देखें

Step 07 – अब आपने जो राशन की दुकान को सेलेक्ट किया हैं उस राशन की दुकान के सभी राशनकार्ड धारकों की लिस्ट ओपन हो जाती हैं. इस लिस्ट में राशनकार्ड से संबंधित सभी जानकारी रहता हैं. आप इस लिस्ट में अपने नाम को सर्च करें.

महाराष्ट्र नई राशन कार्ड

महाराष्ट्र राशनकार्ड विवरण (RC Details) चेक करें

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग महाराष्ट्र सरकार के अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन राशन कार्ड विवरण (RC Details) को कैसे चेक करते हैं. उसकी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं.

Step 01 – महाराष्ट्र राशनकार्ड विवरण (RC Details) चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://mahaepos.gov.in/ को ओपन करें.

Step 02 – आपको होम पेज पर रिपोर्ट सेक्शन में “RC Details” का आप्शन दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट करें.

RC Details

Step 03 – अब यहाँ पर आप जिस महीने का Ration Card Details देखना चाहते हैं. उस महीनें और वर्ष को सेलेक्ट करें.

AePDS Maharashtra RC Details

Step 04 – RC No वाले बॉक्स में अपने राशनकार्ड नम्बर को दर्ज करके “Submit” बटन को क्लिक करें. आपके सामने राशनकार्ड का विवरण ओपन हो जाता हैं.

RC Details Maharashtra

You May Also Like
बिहार राशन कार्ड लिस्ट EPDS Bihar 2024
राजस्थान नई राशन कार्ड लिस्ट देखें महाराष्ट्र नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
दिल्ली नई राशन कार्ड लिस्ट देखें पंजाब नई राशन कार्ड लिस्ट देखें
यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2024 EPDS Haryana 2024
AePDS Maharashtra 2024 AePDS Haryana 2024
AePDS MP 2024 AePDS Punjab 2024

Leave a comment